सिर्फ 15 मिनट में काम करना शुरू कर देगी दवा की एक बूंद
चश्मा हटा देगा यह आईड्रॉप! जानें क्या है PresVu
मात्र साढ़े तीन सौ रुपए में चश्मा हटा देगा ये आईड्रॉप
मुंबई की एक फार्मा कंपनी ने ऐसा आईड्रॉप डेवलप किया है, जो चश्मा हटाने में मददगार साबित हो सकता है। इस आई ड्राप को भारत की ड्रग रेगुलेटरी एजेंसी ने अप्रूव कर दिया है और यह प्रेसबायोपिया, जो 40 पार के लोगों में होती है, के इलाज में मददगार होगा।
मुंबई (एजेंसी)। चश्मा लगाने वाले लाखों करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है। मुंबई की एक फार्मा कंपनी ने आईड्रॉप डेवलप किया है जो चश्मा हटाने में मददगार साबित होगी। आईड्रॉप को भारत की ड्रग रेगुलेटरी एजेंसी DGCI ने अप्रूव कर दी है। प्रेसबायोपिया, 40 पार लोगों में होता है। समस्या बढ़ती उम्र के लोगों में होती है और उम्र के साथ बढ़ती जाती है।
क्या होता है प्रेसबायोपिया?
प्रेसबायोपिया (Presbyopia) आंखों की समस्या है जो उम्र के साथ होती है। 40 के बाद उम्र में लोगों को कुछ पढ़ने में कठिनाई होती है। आंखों को नजदीक देखने में दिक्कत होती है। दरअसल, प्रेसबायोपिया का मुख्य कारण आंख के लेंस की लचीलापन (Flexibility) में कमी है। जब हम युवा होते हैं तो हमारी आंख का लेंस नरम और लचीला होता है, जिससे यह आसानी से आकार बदल सकता है और विभिन्न दूरियों पर फोकस कर सकता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेंस धीरे-धीरे कठोर और कम लचीला हो जाता है, जिससे नजदीकी चीजों पर नजर केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।

Entod फार्मा को मिला अप्रूवल
Entod फार्मास्युटिकल्स को भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल की ओर से अप्रवूल मिल गया है। मैन्युफैक्चरर ने आईड्रॉप के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है। इस आईड्राप की मदद से रीडिंग ग्लासेस यानी पढ़ने वाला चश्मा हटाया जा सकता है। Entod फार्मा के सीईओ निखिल के. मसूरकर ने बताया कि यह देश का पहला आईड्रॉप है, जो रीडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चश्मा का इस्तेमाल खत्म कर देगा। प्रेसवू (PresVu) आईड्रॉप लाखों लोगों के लिए मददगार साबित होगा।
6 घंटे तक बढ़ी रहेगी आंखों की रौशनी
एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ निखिल के. मसूरकर ने कहा कि दवा की एक बूंद सिर्फ 15 मिनट में काम करना शुरू कर देती है और इसका असर अगले छह घंटों तक रहता है। अगर पहली बूंद के तीन से छह घंटे के भीतर दूसरी बूंद भी डाली जाए, तो असर और भी लंबे समय तक रहेगा। बताया कि, “अब तक, धुंधली, पास की नजर के लिए पढ़ने के चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस या कुछ शल्य चिकित्सा को छोड़कर कोई दवा-आधारित समाधान नहीं था.”
कब आएगा बाजार में और कीमत
Entod के सीईओ ने बताया कि प्रेसवू (PresVu) नाम का यह आईड्रॉप बाजार में इस साल अक्टूबर में आ जाएगा। इसकी कीमत 350 रुपए रखी गई है। यह देश भर की फार्मेंसी पर उपलब्ध होगा। इसे वैश्विक बाजार में भी लांच किया जाएगा।
Leave a comment