बिजनौर और मंडावर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया प्रसाद
बूढ़े बाबा के प्राचीन मंदिर पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
बिजनौर। बूढ़े बाबा के प्राचीन मंदिर में आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। रोडवेज चौराहे के समीप स्थित बूढ़े बाबा के प्राचीन मंदिर पर प्रात: से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर प्रार्थना की।

श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही मंदिर परिसर में आने शुरू हो गए थे तथा प्रसाद चढ़कर अपने परिवार के लिए मन्नत मांगी। श्रद्धालु सुबह से ही अपने परिवार के साथ मंदिर पर पहुंचने शुरू हो गए थे। वहीं डाकखाना चौराहा ओर से आने वाले जाम को यातायात पुलिस द्वारा डायवर्ट किया जा रहा था। यातायात को डाइवर्ट कर दिए जाने से रोडवेज चौराहे पर जाम की स्थिति नहीं रही। पुलिस की सतर्कता के चलते शरारती तत्व व जेबकतरे आसपास फटक नहीं पाए।

वहीं मंडावर क्षेत्र गांव शाहबाजपुर केलावाला आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज गेट के पास प्राचीन बुड्ढे वाले बाबा का मंदिर पर मेला लगा। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष तिथि दोयज में प्राचीन बुड्ढे वाले बाबा के मंदिर पर मंडावर क्षेत्र के सभी गांव से लोग आकर प्रसाद दादफूल और पूड़े का प्रसाद भी चढ़ाते हैं। यह एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के पास मेले का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से आए दुकानदार 2 दिन पहले से ही अपनी दुकान इस मेले में लगाते हैं। यह मेला तीन दिन तक चलता है। हजारों की तादाद में ग्रामीण इस मेले में आते हैं। मेले में मंडावर पुलिस भी अपनी ड्यूटी देती है ताकि कोई भी उत्पात ना हो सके और मेला शांतिपूर्ण संभव हो सके। मंडावर थाना प्रभारी ने बताया कि मेले में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में उत्पात मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment