हर संघर्ष में सदेव एक दूसरे का साथ देंगे दोनों संगठन
भाकियू (अराजनीतिक) के प्रदर्शन को व्यापारी एकता परिषद का समर्थन
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के 19 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन में व्यापारी भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। व्यापारी एकता परिषद ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है।

व्यापारी एकता परिषद ओर से महामंत्री देवेश चौधरी और जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह सोमवार सुबह भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कैंप कार्यालय पहुंचे। वहां युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष को व्यापारी एकता परिषद का समर्थन पत्र देते हुए कहा कि 19 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाले आंदोलन केवल किसानों के लिए नहीं है, बल्कि हर वर्ग को प्रभावित करने वाली समस्याओं के खिलाफ यह आंदोलन है। जनपद के प्रत्येक वर्ग से आने वाले लोगों को इस आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। देवेश चौधरी ने कहा कि हमारा संगठन प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी किसानों का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की अनेक समस्याएं अपनी हैं, लेकिन इस बार किसान संगठन ने जो समस्याएं उठाई हैं वह प्रत्येक नागरिक की समस्या है। कोरोना काल की फीस वापस का मुद्दा हो अथवा भ्रष्टाचार का विषय हो, यह आम जनमानस से जुड़ा विषय है। इसलिए किसानों का सहयोग हर वर्ग के लोगों को करना चाहिए। उसी क्रम में व्यापारी एकता परिषद अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर किसानों का सहयोग करेगा और बिजनौर आने वाले किसानों के लिए जलपान की व्यवस्था भी व्यापारियों की ओर से रहेगी। इस संघर्ष में व्यापारी एकता परिषद कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ रहेगा। चौ. दिगंबर सिंह ने व्यापारी नेताओं को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार किसान के साथ व्यापारी खड़ा है, उसी प्रकार व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ किसान खड़ा रहेगा। केवल किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी और आम जनमानस को प्रभावित करने वाले प्रत्येक मुद्दे को लेकर भाकियू (अराजनीतिक) भविष्य में भी आंदोलन करती रहेगी।
Leave a comment