नुमाइश में होने वाले मुशायरे की सभी तैयारियां पूर्ण
मुशायरे में देश के जाने माने शायर सुनाएंगे कलाम
बिजनौर। जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में 19 सितम्बर को होने वाले ऑल इंडिया मुशायरे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुशायरा रात्रि ठीक 8 बजे शुरू हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुशायरा कन्वीनर वरिष्ठ पत्रकार मरगूब रहमानी व आरिफ गांधी ने बताया कि मुशायरे के मुख्य अतिथि सांसद चन्दन चौहान होंगे। मुशायरे की शमा रौशन नगर पालिका की चेयरपर्सन श्रीमती इंदिरा सिंह और सदारत डा. बीरबल सिंह करेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, सांध्य दैनिक चिंगारी के संपादक डॉ. सूर्यमणि रघुवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण सिंह देशवाल, वरिष्ठ नेता नीरज चौधरी, साइम राजा व हमायूँ बेग हैं। मुशायरे में देश के जाने माने शायर डा. नवाज़ देवबंदी, अबरार काशिफ, महशर आफरीदी, मणिका दुबे, इक़बाल अशहर, नदीम शाद, हाशिम फ़िरोज़ाबादी, शकील जमाली, अल्ताफ जिया, शाहिद अंजुम, हिमांशी बाबरा, कलीम समर, सज्जाद झंझट, राहुल शर्मा, खुर्शीद हैदर, खुर्रम सुलतान व महनाज़ आदि तशरीफ ला रहे हैं। मुशायरे की निजामत प्रसिद्ध शायर नदीम खुर्रम करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीनियर सभासद जुल्फिकार बेग उर्फ बेबी, श्रीमती अफसाना व श्रीमती बानो हैं।
Leave a comment