यूपी से चुराकर उत्तराखंड में लगाते थे ठिकाने
पुलिस ने दबोचे मुजफ्फरनगर, शामली और ऋषिकेश के पांच शातिर चोर
लक्जरी कार चोर गिरोह का खुलासा

बिजनौर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक होंडा सिटी कार, एक सेन्ट्रो कार, 03 कार कटी हुई (होन्डा सिटी, आल्टो, सेन्ट्रो), 40 स्टेपनी मय टायर, भारी मात्रा में गाड़ियों के कटे हुए पुर्जे तथा गाड़ियों के पुर्जों का कटा हुआ करीब 05 टन स्क्रेप बरामद किया गया है। चोर लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे और कबाड़ी को बेच देते थे। पकड़े गए शातिर चोर मुजफ्फरनगर, शामली और ऋषिकेश के हैं।
एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने पुलिस लाइन के सभागार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि बिजनौर नगर में पिछले काफी समय एक वाहन चोर गैंग सक्रिय था। इस गिरोह के सदस्य लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी को खुलासा करने के लिए थाना कोतवाली शहर पुलिस स्वाट / सर्विलांस टीम समेत तीन टीम लगाई गई थीं। सीसीटीवी खंगालने पर टीम को आरिफ और शमीम की पहचान हुई। इन दोनों को कोतवाली नगर पुलिस ने मंडावर मार्ग स्थित मालन नदी के पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से होंडा सिटी समेत तीन कार, तीन कार कटी हुई, 40 स्टेपनी मय टायर और गाड़ियों के पार्टस बरामद किए गए हैं। बरामद होंडा सिटी रुड़की से चोरी की गई थी।

ऋषिकेश में बेचते थे चोरी के वाहन
एएसपी सिटी ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को आरिफ, शमीम, इजहार और फारूख अंजाम देते थे। इसके बाद वाहनों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोहसिन को 15 से 20 हजार रुपए में बेच देते थे। मोहसिन सभी वाहनों के पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देता था। आरिफ और शमीम ने बिजनौर के बुखारा रोड से 15 सितंबर की रात सरफराज आलम की गाड़ी चुरा कर मोहसिन को बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक होंडा सिटी गाडी के पार्ट्स की काफी मांग रहती है। इसीलिए यह होंडा सिटी आदि कारों को निशाना बनाते थे।

ये चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने आरिफ निवासी मोहल्ला रहमतनगर उर्फ मक्खीनगर कस्बा व थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, शमीम पुत्र नसीम निवासी मिमनाला रोड कुटटी मशीन वाली गली कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, मोहसिन निवासी गुमानी वाली गली थाना श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड, इजहार निवासी दक्षिण सिविल लाइन तकिया अंसारियान थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और फारूख निवासी गांव खेड़ी करमू शामली को गिरफ्तार किया है।

बरामदगी –
एक होंडा सिटी कार, एक सेन्ट्रो कार, 03 कार कटी हुई (होन्डा सिटी, आल्टो, सेन्ट्रो), 40 स्टेपनी मय टायर, भारी मात्रा में गाडियो के कटे हुये पुर्जे तथा गाडियों के पुर्जों का कटा हुआ करीब 05 टन स्क्रेप।

Leave a comment