मौके पर धूपबत्ती, अगरबत्ती, केले के पत्ते, फूल आदि सामग्री बरामद
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात, शरारती तत्वों की खोजबीन शुरू
कब्र खोदकर कारी साहब का सिर काट कर ले गए तांत्रिक!
बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत झालू नगर के समीप गांव खारी से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां शरारती तत्व एक कब्र खोदकर शव का सिर काट कर अपने साथ ले गए। मौके पर बरामद धूपबत्ती, अगरबत्ती, केले के पत्ते, फूल आदि सामग्री मिलने से मामले के पीछे तांत्रिक क्रिया की संभावना जताई जा रही है।
घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब गांव का ही एक व्यक्ति अपने बुजुर्गों का फातिहा पढ़ने वहां पहुंचा। सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस जल्दी ही खोज निकालेगी।


जानकारी के अनुसार हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा झालू – बिजनौर रोड के बीच ग्राम खारी के नामचीन हस्ती कारी सैफुररहमान (85 वर्ष) की दो माह पूर्व लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। हजारों लोगों की उपस्थिति में काजी के शव को उन्हीं के क्षेत्र के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था। बताया गया है कि 22 सितंबर रविवार की रात्रि कुछ अज्ञात लोग कब्रिस्तान पहुंचे और कब्र खोदकर कर पेश इमाम कारी सैफुररहमान की गर्दन काटकर सिर धड़ से अलग करके ले गए।

सोमवार सुबह गांव का ही आरिफ अपने बुजुर्गों का फातिहा पढ़ने पहुंचा तो उसने कारी साहब की कब्र क्षतिग्रस्त देखी। उसने कॉल कर अपने साथी को मौके पर बुलाया। साथ ही सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, एसडीएम अविनाश कुमार त्यागी, सीओ सिटी संग्राम सिंह, हल्दौर थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम सैंपल इकट्ठा करके अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार कब्र के पास से तंत्र क्रिया की सामग्री पड़ी मिली। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ग्राम प्रधान नदीम अहमद ने बताया कि इस घटना को अंजाम देना किसी तांत्रिक का ही काम है, क्योंकि कब्र के पास से तंत्र क्रिया की सामग्री जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती, केले के पत्ते, फूल आदि सामग्री मिली है। ग्रामवासियों ने पुलिस से आरोपी को जल्दी ही पकड़ने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस जल्दी ही खोज निकलेगी।
Leave a comment