newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीड़िता ने की खण्ड शिक्षा अधिकारी और पुलिस से शिकायत

शिक्षिका को प्रधानाचार्य से अपनी जान और आबरू का खतरा!

बिजनौर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराबाद में प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच घमासान जारी है। शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर परीक्षा में बच्चों को नकल कराने का आरोप लगाते हुए विरोध करने पर अभद्रता करते हुए दुपट्टा खींचने तथा चप्पल से पिटाई करने का प्रयास जाए जाने की शिकायत बीईओ से की है। शिकायत में प्रधानाचार्य से अपनी जान और आबरू को भी खतरा बताया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्दौर अलका अग्रवाल को दिए शिकायती पत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराबाद में तैनात सहायक अध्यापिका प्रीति वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय में 20 सितंबर को सामाजिक विषय की सत्र परीक्षा में प्रधानाचार्य सुंदरलाल बच्चों को नकल करा रहे थे। उन्होंने नकल का विरोध करते हुए अपने मोबाइल में प्रधानाचार्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी। दरअसल उन्होंने बोर्ड पर प्रश्न लिखे और मोबाइल पर google से सर्च करा कर उत्तर बता दिए।

प्रीति वर्मा का आरोप है कि प्रधानाचार्य सुंदरलाल ने अभद्रता करते हुए उनके गाल पर नाखून मारते हुए मोबाइल छीन लिया और दुपट्टा खींचते हुए उन्हें चप्पल से मारने के लिए पीछे दौड़े। यह सूचना और वीडियो उन्होंने व्हाट्सएप पर बीईओ को दे दी थी। सिंगल पेरेंट्स होने के कारण प्रीति वर्मा ने प्रधानाचार्य सुंदरलाल से अपनी जान और आबरू को खतरा बताते हुए अपना स्थानांतरण अथवा किसी अन्य विद्यालय में अटैच किए जाने की इच्छा जताई। साथ ही अपने साथ भविष्य में विद्यालय में घटने वाली किसी भी घटना के लिए प्रधानाचार्य सुंदरलाल को जिम्मेदार ठहराए जाने की मांग की। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत थाना हल्दौर पुलिस से भी की है।

बताया जाता है कि प्रधानाचार्य और शिक्षिका के खिलाफ पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है जिस कारण समय समय पर ये दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। वर्तमान में लगाए गए आरोपों की सच्चाई का पता तो विभागीय अधिकारी ही जांच करके लगा सकते है लेकिन इस विवाद के कारण शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला विद्यालय और शिक्षण कार्य जैसा पवित्र कार्य बहुत ज्यादा कलंकित हो रहा है।

बीईओ ने की शिकायत मिलने की पुष्टि

इस संबंध में बीईओ अलका अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि कल कुछ लोग उनसे मिलने आए थे। ऑन लाइन मीटिंग में होने के कारण वे ज्यादा बात नहीं कर सकीं। बीएसए योगेंद्र कुमार से उनके सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। प्रधानाचार्य सुंदरलाल का मोबाइल नंबर उपलब्ध न होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

विद्यालय में सोते रहते हैं प्रधानाचार्य

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराबाद में ड्यूटी टाइम कुर्सी पर सोते हुए प्रधानाचार्य सुंदरलाल

शिक्षिका प्रीति वर्मा ने बीईओ को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाए कि प्रधानाचार्य सुंदरलाल विद्यालय में सोते रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते नहीं है और न ही कोई विभागीय कार्य पूरा करते हैं। वह विद्यालय में खुद के प्रधानाचार्य होने को धौंस दिखाते रहते हैं। प्रीति वर्मा ने एक वीडियो सार्वजनिक करते हुए आरोप लगाया कि विद्यालय में ड्रेस रखी हुई है, जिन्हें प्रधानाचार्य द्वारा बेचा जा रहा है। साथ ही प्रधानाचार्य के सोते हुए फोटो साझा करते हुए दावा किया कि ये दोनों फोटो विद्यालय में सोते समय लिए गए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment