किसी भी कैमिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा: गोयल
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष बने राजकुमार गोयल
बिजनौर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के केमिस्ट का कार्यक्रम झांसी के पास ओरछा रिसोर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 75 जिलों के हजारों केमिस्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर बिजनौर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार गोयल को कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में नव जिला अध्यक्ष और उनके साथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार चतुर्वेदी व जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सुरेश गुप्ता ने की, जबकि संचालन राकेश सिंह ने किया।

उधर जैसे ही बिजनौर जिले के कैमिस्ट को यह खबर मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और राजकुमार गोयल के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देने शुरू कर दी। जब राजकुमार गोयल जनपद में वापस पहुंचे तो लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं और जिले के कैमिस्ट ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कैमिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी भी अधिकारी ने कैमिस्ट को प्रताड़ित करने का प्रयास किया तो संगठन धरना प्रदर्शन करते हुए हर स्तर पर कैमिस्ट की लड़ाई लड़ते को तैयार रहेगा।
Leave a comment