■ एडीएम कोर्ट में संबंधित के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा
■ सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने दी जांच रिपोर्ट की जानकारी
■ खाद्य पदार्थों के 15 नमूने फेल निकले
बिजनौर। संदेह के आधार पर जांच को भेजे गए खाद्य पदार्थों के 15 नमूने फेल निकले। प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर सभी में संबंधित के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर में जानी का चौराहा से ग्राम जहानाबाद निवासी बलजीत सिंह, ग्राम मुबारकपुर निवासी आरिफ और हल्दौर क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर आबाद निवासी राजीव कुमार से लिया गया दूध, कोतवाली देहात निवासी लवकेश कुमार जैन से लिया गया खोया, चांदपुर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी से अशरफ का क्रीम, चांदपुर क्षेत्र के ग्राम वीरोपुर निवासी धर्मवीर से लिया गया पनीर का नमूना जांच में फेल पाया गया है।

इसी प्रकार ग्राम अकबरपुर निवासी पीयूष से लिया गया खोया, नहटौर में नईम अहमद की दुकान से लिया गया आनंद ब्रांड दही, चंदक में राजकमल रस्तोगी की दुकान और बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी जुबैर की दुकान से लिया गया दही, बिजनौर के मोहल्ला जाटान में ओमपाल की दुकान से लिया गया छेना मिठाई, बिजनौर में मोहल्ला काजीपाड़ा में मनोज की दुकान से लिया गया छेना रसगुल्ला एवं नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बदौला निवासी जोगेंद्र की दुकान से लिया गया बेसन के सेल का नमूना जांच में फेल पाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया कि सभी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
Leave a comment