किरतपुर रोड नगर पालिका परिषद के ट्यूबवेल नंबर 16 का मामला
थाना कोतवाली शहर पुलिस को पीड़ित ने दी तहरीर
सरकारी ट्यूबवेल पर दलित को पानी पीने से रोका!
बिजनौर। नगर पालिका परिषद के एक ट्यूबवेल पर जाति के आधार पर भेदभाव करके दलितों को पानी पीने से रोका जा रहा है। इस मामले में थाना शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई है।

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदमपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र मुरारी सिंह की वाशू फ्लोवर डेकोरेशन नाम से दुकान किरतपुर रोड वर्धमान कॉलेज के सामने नगर पालिका परिषद के ट्यूबवेल नंबर 16 के पास स्थित है। बताया गया है कि ट्यूबवेल पर मनीष सैनी पुत्र जगदीश सैनी ऑपरेटर पद पर तैनात है। आरोप है कि ऑपरेटर मनीष ट्यूबवेल को अपनी निजी सम्पत्ति समझकर लोगों को पानी पीने व भरने से मना करता है। अनुज कुमार का कहना है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह पानी पीने के लिए ट्यूबवेल पर गया तो ऑपरेटर मनीष ने उसको साले चमट्टे कहते हुए गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं मना करने पर धक्कामुक्की करते हुए पानी नहीं पीने दिया। साथ ही धमकी भी दी कि अगर फिर से पानी पीने आया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा।
थाना कोतवाली शहर पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित अनुज ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेटर मनीष ट्यूबवेल पर अन्य लोगों के साथ में नशीले पदार्थों का सेवन करता है। पीड़ित अनुज ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment