थाने में की आइंदा गलती दोहराने से तौबा
ट्यूबवेल ऑपरेटर द्वारा दलित को पानी न पीने देने का मामला
newsdaily24 की ख़बर का असर, आरोपी ने पैर पड़ कर मांगी माफी
बिजनौर। नजीबाबाद किरतपुर रोड वर्धमान कॉलेज के सामने ट्यूबवेल नं. 16 पर तैनात ऑपरेटर ने दलित युवक के पैर पड़ कर माफी मांग ली है। थाना शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के सामने आरोपी ने कहा कि आइंदा जिंदगी में कभी ऐसी गलती नहीं होगी। वह किसी भी समाज के लिए कोई गलत शब्द नहीं बोलेगा। इस पर वाशू फ्लावर डेकोरेशन नाम से दुकान चलाने वाले पीड़ित ग्राम आदमपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र मुरारी सिंह ने भी सहृदयता दिखाते हुए उसे न सिर्फ माफ़ कर दिया बल्कि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी इंकार कर दिया।

newsdaily24 ने रविवार 29 सितंबर 2024 को "सरकारी ट्यूबवेल पर दलित को पानी पीने से रोका" शीर्षक से खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही थाना शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी को थाने बुलवा भेजा। ये है वो ख़बर... https://wp.me/pcjbvZ-9Aq
गौरतलब है कि थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदमपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र मुरारी सिंह की वाशू फ्लावर डेकोरेशन नाम से दुकान नजीबाबाद किरतपुर रोड वर्धमान कॉलेज के सामने नगर पालिका परिषद के ट्यूबवेल नंबर 16 के पास स्थित है। आरोप है कि ट्यूबवेल पर तैनात ऑपरेटर मनीष सैनी पुत्र जगदीश सैनी ट्यूबवेल को अपनी निजी सम्पत्ति समझकर लोगों को पानी पीने व भरने से मना करता है। पुलिस को दी तहरीर में अनुज कुमार ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह पानी पीने के लिए ट्यूबवेल पर गया तो ऑपरेटर मनीष ने उसको साले चमट्टे कहते हुए गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं मना करने पर धक्कामुक्की करते हुए पानी नहीं पीने दिया। साथ ही धमकी भी दी कि अगर फिर से पानी पीने आया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।

इस पर ट्यूबवेल नं. 16 पर तैनात ऑपरेटर मनीष सैनी ने दलित अनुज कुमार के पैर पड़ कर माफी मांगी। थाना शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के सामने आरोपी ने कहा कि जिंदगी में आइंदा कभी ऐसी गलती नहीं होगी। वह किसी भी समाज के लिए कोई गलत शब्द नहीं बोलेगा।पीड़ित अनुज ने भी सहृदयता दिखाते हुए उसे न सिर्फ माफ़ कर दिया बल्कि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी इंकार कर दिया।
Leave a comment