कुटू का आटा, किशमिश, मूंगफली समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए
जांच को भेजे गए खाद्य सामग्री के नौ नमूने
बिजनौर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर कुटू का आटा, किशमिश, मूंगफली समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेज दिए।

सहायक आयुक्त (खाद्य) नादिर अली और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की। टीम में शामिल इन अधिकारियों ने बड़ी मंडी धामपुर बाजार से दो-दो नमूने लालमिर्च और किशमिश, एक-एक नमूना, मूंगफली, रंगीन कचरी और बेसन का लिया। इसके अलावा नगीना से एक-एक नमूना कुटू का आटा एवं मावे और नहटौर से गोल गप्पे के पानी का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धामपुर के साथ जनपद बिजनौर स्थित मुख्य बाजारों में खाद्य पदार्थ के नमूना संग्रहण की कार्यवाही कर व्यापारी विक्रेताओं को खराब, पुराना, एक्सपायर्ड कुटू के आटा को न बेचने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही अनहाइजीनिक तरीके से खाद्य पदार्थों को भंडारित नहीं करने की सलाह दी। इन अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पांच दिनों से अधिक पुराने खुले एवं पैकेट के कुटटू के आटे, खुले मसाले, रंगीन कचरी-पापड़ की खरीद-फरोख्त न करें।
धड़ाधड़ बंद हो गए दर्जनों दुकानों के शटर
खाद्य विभाग की टीम के नूरपुर कस्बे में छापेमारी करने की अफवाह के चलते किराने की दर्जनों दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने शुरू हो गए। टीम के आने की खबर झूठी होने का पता लगने पर फिर से दुकानें खुली। कस्बा चांदपुर व निकटवर्ती गांवों में कुटू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से सैकड़ों लोगों के बीमार होने के बाद से सक्रिय हुई खाद्य विभाग की टीम लगातार किराने की दुकानों पर छापेमारी कर रही है।
Leave a comment