newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हल्की फुल्की धाराओं में केस दर्ज करा कर अपराधियों को पहुंचाया फायदा

उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता और सत्यनिष्ठा पर गम्भीर आरोप

भक्षक बने अमानगढ़ रेंज के वन रक्षक नईम अली निलम्बित

बिजनौर। अमानगढ़ रेंज के वन रक्षक नईम अली को विभिन्न मामलों को लेकर निलम्बित कर दिया गया है। यह जानकारी डीएफओ ज्ञान सिंह ने दी।

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि वन रक्षक अमानगढ़ रेंज नईम अली के विरुद्ध अवैध पातन अवैध निकासी, वन क्षेत्र से अवैध लकड़ी की निकासी क्षेत्र में प्रभावी गश्त व निगरानी न करने, वन अपराधों में प्रभावी नियंत्रण न कर पाने से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच उप प्रभागीय वनाधिकारी नजीबाबाद से कराई गई। जांच अधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में वन रक्षक नईम अली द्वारा अवैध पातन पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने, प्रतिबंधित प्रजाति आम के 74 आम एवं जामुन कुल 75 प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्षों के अवैध पातन की घटना को छुपाने, समय से घटना को संज्ञान में न लाने, केस का अल्पीकरण करके सीमित धाराओं में केस जारी कर अपराधियों को फायदा पहुंचाने का भरपूर प्रयास करने, अवैध कटे वृक्षों का सम्पूर्ण प्रकाष्ठ बरामद न करने एवं अपने राजकीय दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से पालन न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता तथा इनकी सत्यनिष्ठा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए निलंबन की प्रबल संस्तुति की। डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी, नजीबाबाद की जाँच के आधार पर नईम अली वन रक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment