पुलिस की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष, जल्द मिलेंगे एसपी से
कारी साहब के सर को भी बरामद करना अति आवश्यक: वसीम अकरम (एङ)

बिजनौर। जनपद के थाना हल्दौर अंतर्गत ग्राम खारी में लगभग 20 दिन पहले कारी सैफूररहमान साहब की कब्र खोद कर उनका सर काट कर ले जाने की घटना के खुलासे के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम (एड.) ने पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, थानाध्यक्ष हल्दौर, चौकी इंचार्ज झालू व अन्य पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि हज़रत कारी सैफूररहमान साहब के सर को भी बरामद किया जाना अति आवश्यक है। वसीम अकरम (एड.) ने कहा कि एक डेलिगेशन पुलिस अधीक्षक महोदय से मिल कर हज़रत के सर की मांग को लेकर वार्ता करेगा।

Leave a comment