newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रशासन योजना में मनमाने ढंग से किया संशोधन ?

संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद को भेजा प्रार्थना पत्र

आर्य समाज बिजनौर के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार शर्मा ने भेजी शिकायत

असामाजिक तत्वों ने डी.ए.वी. इंटर कालेज पर जमा रखा है अधिकार!

बिजनौर। वर्ष 1956 से आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा संचालित डी.ए.वी. इंटर कालेज की प्रशासन योजना में मनमाने ढंग से संशोधन कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस संस्था पर अधिकार जमा लिया गया है! यह आरोप आर्य समाज बिजनौर के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार शर्मा ने लगाया है। उनका कहना है कि वर्ष 1991 में मातृ संस्था के साथ छल व कपटपूर्ण व्यवहार कर उक्त साजिश को अंजाम दिया गया। इस संशोधित/अनुमोदित प्रशासन योजना को निरस्त करने के संबंध में श्री शर्मा ने 14-10-2024 को संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया है।

आर्य समाज बिजनौर के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ एक पंजीकृत संस्था है। इसका नवीनीकरण दिनांक 16-01-2021 को सहायक निबंधक लखनऊ द्वारा किया गया है। इसी पंजीकृत संस्था द्वारा समूचे उ.प्र. में आर्य समाज एवं तत्संबंधी शिक्षण संस्थाओं का संचालन भी किया जाता है। ये सभी संस्थाएं पंजीकृत आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ की अनुमोदित नियमावली से नियंत्रित व संचालित होती हैं। इसी क्रम में सतेन्द्र कुमार शर्मा ने अवगत कराया कि वह स्वयं आर्य समाज बिजनौर के अध्यक्ष हैं। नियमावली की संगत धाराओं में वर्णित सूत्रों के अनुसार आर्य समाज का प्रधान ही सभी शिक्षण संस्थाओं का भी पदेन अध्यक्ष होता है।

1956 से ही मातृ संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा संचालित

संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद को भेजे प्रार्थना पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि संस्था डी.ए.वी. इंटर कालेज बिजनौर वर्ष 1956 से ही मातृ संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा संचालित है। आरोप है कि वर्ष 1991 में प्रशासन योजना में मनमाने ढंग से संशोधन कर मातृ संस्था के साथ छल व कपटपूर्ण व्यवहार कर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा इस संस्था पर अधिकार जमा लिया गया है। अनेक बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या के समाधान हेतु लिखा भी गया है। डी.ए.वी. इंटर कालेज बिजनौर की प्रशासन योजना में कूटरचित योजना षड्यंत्र एवं दस्तावेज़ों में तथ्यों को छुपाकर मातृ संस्था के साथ धोखा किया गया है, जिसका निरस्त किया जाना अति आवश्यक है। शासनादेश संख्या 11-54/15-09-08-25/8 दिनांक 20 अक्टूबर 2008 के आलोक में जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर द्वारा चुनाव को मान्य किए जाने के आदेश पारित किए हैं, यद्यपि वस्तुस्तिथि बिल्कुल इसके विपरीत है। प्रार्थना पत्र में अध्यक्ष श्री शर्मा ने वर्ष 1991 में मातृ संस्था के साथ छल कपट कर मनमाने ढंग से संशोधित /अनुमोदित प्रशासन योजना को निरस्त करने के आदेश पारित करने के साथ ही वर्ष 1991 से पूर्व मूल प्रशासन योजना के अनुसार ही चुनाव संबंधी क्रियान्वयन किए जाने के आदेश देने की मांग की है।

आर्य समाज बिजनौर के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार शर्मा ने इसकी प्रतिलिपि प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. लखनऊ एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 18 पार्क रोड लखनऊ को भी प्रेषित की है।

Posted in , , , ,

Leave a comment