एसपी सिटी के व्यापारियों को सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों संबंधी दिशा-निर्देश
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन
बिजनौर। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने व्यापारियों को सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों संबंधी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन भी दिया है।

नगर पालिका परिषद स्थित एजाज अली हाल के पुस्तकालय कक्ष में शुक्रवार दोपहर व्यापारियों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन पुलिस विभाग की ओर से किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापारियों को सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। व्यापारियों ने भी बेबाकी से विभिन्न मुद्दों को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के अलावा व्यापारी नेता मनोज कुच्छल, मुनीश त्यागी, राहुल वर्मा, विकास विश्वकर्मा, तूफैल अहमद, वार्ड सभासद गोपाल धीमान, शिवम शर्मा, मंजू चौधरी, सुरेंद्र कपूर, अनिल गंभीर आदि भी मौजूद रहे।

Leave a comment