newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस ने किया चोरी की 10 घटनाओं का खुलासा

बिजनौर की हीमपुरदीपा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पांच चोर और माल खरीदने वाले तीन सर्राफ गिरफ्तार

बिजनौर। हीमपुरदीपा थाना पुलिस ने चोरी की 10 घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच चोरों के साथ ही चोरी के आभूषण खरीदने के आरोपी तीन सर्राफ को भी गिरफ्तार किया है। कुल 26 हजार रुपए नकद और गहने समेत चोरी का अन्य बरामद किया गया है।

एएसपी ग्रामीण रामअर्ज ने शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हीमपुर दीपा पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर पांच अलग-अलग स्थानों पर 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरों ने नूरपुर के गांव सेलपुरा में तीन घरों, 17 दिन पहले गांव कुंडा खुर्द में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अखलासपुर में धर्म कांटे की दुकान से गल्ला तोड़कर 50 हजार रुपए चोरी किए थे। तीन दिन पहले चांदपुर के गांव इस्माइलपुर में भी एक घर से सोने के दो टॉप्स चोरी किए थे। स्योहारा के गांव गैंडाजूड में एक बाइक और घर में रखे रुपए चोरी किए थे।डेढ़ महीना पहले गांव पिलाना, गांव रोनिया में बिजली की दुकान से चोरी की थी। 

सुनार ने गला दिए सभी आभूषण

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चोरी के आभूषण किरतपुर में एक सुनार को बेच दिए थे। सुनार ने सभी आभूषण गला दिए थे। चोरी के आभूषण खरीदने और गलाने के मामले में भी तीन सर्राफ को पकड़ा गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी, दरोगा जगत सिंह, मुकेश, हिमांशू गोस्वामी और धर्मेद्र आदि शामिल रहे।

इन्हें किया गया गिरफ्तार: 1. शांतनु पुत्र जगदेव निवासी मुस्तफापुर थाना किरतपुर, 2. रवि पुत्र पप्पू निवासी खत्रियान थाना कोतवाली शहर, 3. मोहित पुत्र समर सिंह निवासी रजपुरा थाना नगीना देहात, 4. विशाल पुत्र नरेंद्र निवासी मदनपुर, 5. मोहित पुत्र धर्मेद्र निवासी भूदपुर, 6. संतोष पुत्र सदाशिव निवासी डब्लेश्वर जनपद सांगला महाराष्ट्र हाल निवासी किरतपुर, 7. फिरोज पुत्र मुस्तकीम निवासी किरतपुर, 8. अफजल सुनार निवासी किरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment