नाराज परिजनों ने किया था क्लीनिक पर जमकर हंगामा
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे एसीएमओ
जच्चा बच्चा की मौत के मामले में क्लीनिक सील
बिजनौर। जच्चा बच्चा की मौत के मामले में एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ हल्दौर पहुंचकर डिलीवरी करने वाली डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया। कार्यवाही से नगर के अन्य झोलाछापों में भी हड़कंप मच गया।

रविवार को एक जच्चा बच्चा की मौत के बाद उसके परिजनों ने नगर के एक क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया था। प्रकरण संज्ञान में आने पर सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीएमओ डा.अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर क्लीनिक को सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार हल्दौर नगर के मोहल्ला सराय में संचालित एक क्लीनिक पर रविवार सुबह प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई थी। वहीं महिला की भी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बिजनौर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया, जबकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साए परिजनों ने घर में संचालित उक्त क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि क्लीनिक पर कोई भी डिग्री धारक डॉक्टर तैनात नहीं है। इस दौरान गुस्साए परिजनों की एक महिला एएनएम व उसके पुत्र के साथ नोकझोंक भी हुई। मायके वालों ने लड़के पक्ष पर भी महिला को किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती नहीं कराने का आरोप लगाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने उक्त क्लीनिक की जांच कराने और अनाधिकृत चिकित्सा अभ्यास करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही थी।
एक साल पहले भी हुआ था सील
क्षेत्र के लोगों के अनुसार इस क्लीनिक को डिप्टी सीएमओ द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व सील किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही क्लीनिक फिर से शुरू हो गया।
Leave a comment