कार्यक्रम में बोलीं दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका
दुर्गा वाहिनी ने मेरठ प्रांत के जिला/ महानगरों में लगाए हिंदू बहनों को मेहंदी लगाने के शिविर
त्योहारों के चलते हिंदू बहनों के सहयोग का लिया गया निर्णय
मातृशक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का भी सहयोग
समरसता का भाव रखकर हम पूरी दुनिया में बन सकते हैं श्रेष्ठ: काजल

मेरठ (ललित जोशी)। करवा चौथ के अवसर पर मेरठ महानगर में आयोजित मेहंदी शिविर में प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी काजल सैनी ने कहा आज परिवार टूट रहे हैं और संस्कार समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि परिवार को जोड़कर समाज में समरसता का भाव उत्पन्न किया जाए। ऐसा करने से हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौती से लड़ा जा सकता है और पूरी दुनिया में हम श्रेष्ठ बन सकते हैं। उन्होंने कहा दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सदैव राष्ट्र, धर्म, संस्कृति के लिए कार्य करते हैं।


करवा चौथ के अवसर पर मेरठ महानगर सहित प्रांत के जिला महानगरों में मेरठ महानगर 11, संभल 2, बागपत 4, अनूपशहर 4, गाजियाबाद 1, मुरादाबाद महानगर 7, नोएडा महानगर 6, लक्ष्मी नगर 13 सहित अन्य जिला महानगरों में भी कई स्थानों पर ‘मेहंदी शिविर’ आयोजित किये गए और हिंदू बहनों से आग्रह किया गया कि वह मेहंदी शिविरों में पहुंचकर मेहंदी लगवाएं। जिहादियों को हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी न लगाने दें और मेहंदी जिहाद से बचें। यह ‘शिविर’ हिंदू त्योहार करवा चौथ पर आयोजित हुए, जो कि शुक्रवार से शुरू हो कर रविवार करवा चौथ तक जारी रहे।


प्रांत संयोजिका काजल सैनी ने कहा, देश के गौरवशाली इतिहास को पढ़कर आने वाली पीढ़ी संस्कार युक्त रहे, इसके लिए जरूरी है कि हमारा हिंदू समाज लव जिहाद जैसी समस्याओं से मुक्त हो। हमारे समुदाय की छोटी-छोटी बच्चियां इन लोगों के पास जाकर मेहंदी लगवाती हैं और इस दौरान ये लोग उनके हाथ पकड़ते हैं। इसके साथ ही अगले कार्य के लिए मोबाइल नंबर का लेनदेन करती हैं और इसी से लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। “जिहादी लड़के पवित्र धागा (जिसे हिंदू अपनी कलाई पर बांधते हैं) पहनकर अपनी पहचान छिपाते हैं। हिंदू लड़कियों के साथ अपने फोन नंबर का आदान-प्रदान करते हैं। यह लव जिहाद का पहला कदम है।”


उन्होंने कहा कि शुरुआत में दुकानदारों को ऐसे मेंहदी कलाकारों को काम पर न रखने के लिए राजी किया गया था और अब लोगों को उनके दरवाजे पर ही विकल्प देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनसे हम हिंदू लड़कियों को लव जिहाद, धर्म परिवर्तन आदि जिहादी गतिविधियों से बचा सकेंगे।

Leave a comment