प्रोफेसर बनना है वर्धमान कॉलेज की छात्रा रजनी का लक्ष्य
हिन्दी विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
शाबाश ! रिक्शा चालक की बेटी ने तोड़ा नेट परीक्षा का जाल
बिजनौर। साधन व सुविधाओं की मोहताज नहीं होती प्रतिभाएं… वह अपनी लगन व मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेती हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की ऐसी ही एक प्रतिभाशाली छात्रा है कु. रजनी, जिसने तमाम अभावों के बीच अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में प्रयास अनवरत जारी रखा। … और नतीजा ये कि उसने हिन्दी विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

दरअसल रजनी के पिता रोहताश सिंह रिक्शा चलाते हैं। रजनी पढ़ – लिखकर कुछ बनना चाहती है। वर्धमान कॉलेज बिजनौर से बीए और एमए की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाली रजनी का लक्ष्य प्रोफेसर बनना है। इसके लिये उसने हिन्दी विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।इसका श्रेय मुख्य रूप से रजनी अपने जॉनी भैया को देती है। इसके साथ ही वर्धमान कालेज हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शशिप्रभा, डा. अंजू बंसल और डा. ओपी सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उसे निरन्तर प्रोत्साहित किया। रजनी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ newsdaily24 की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Leave a comment