जुर्माना वसूला गया रुपए 03 हजार
पॉलीथीन के प्रयोग से वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया
पालिका प्रशासन ने जब्त की 4 किलो पॉलीथीन
बिजनौर। पालिका प्रशासन ने अभियान चला कर 4 किलो पॉलीथीन जब्त की। वहीं 03 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। दुकानदारों / ठेलों/ फड़ धारकों एवं आम जनता को पॉलीथीन के प्रयोग से वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराने के साथ ही पॉलीथीन (प्लास्टिक बैग) आदि का प्रयोग न करने की अपील की गई।

जिला प्रशासन/शासन के निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं पॉलीथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के उपरान्त 23 अक्टूबर, 2024 को शहर बिजनौर में पॉलीथीन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका टीम व पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया गया।

इस दौरान विभिन्न दुकानों/ठेलों / फड़ धारकों से लगभग 04 किग्रा0 पॉलीथीन जब्त कर 03 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान संपूर्ण कार्यवाही की फोटोग्राफी भी की गई। सभी को निर्देश दिये गए कि वह पॉलीथीन आदि का प्रयोग बिलकुल न करें। कपड़ा / पेपर बैग से बने थैले का ही प्रयोग करें। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में पॉलीथीन अथवा प्लास्टिक बैग एवं डिस्पॉज़ल ग्लासेस आदि का उपयोग भण्डारण विक्रय करते पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दुकानदारों / ठेलों/ फड़ धारकों एवं आम जनता को पॉलीथीन के प्रयोग से वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया और पॉलीथीन (प्लास्टिक बैग) आदि का प्रयोग न करने की अपील की गई।

अभियान के दौरान नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार, संदीप कुमार लिपिक, सफाई नायक शुभम, विशाल, विवेक, योगेश, नीरज राणा आदि संयुक्त रूप से रहे। अभियान में पुलिस बल एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। (नायब तहसीलदार का नाम लिख लें और हमें भी बता दें।)
Leave a comment