जान देने से पहले पति को फोन कर किया पश्चाताप
बेटी का जन्मदिन मनाने को मायके से मंगाए थे 40 हजार रुपए
लूडो में 50 हजार रुपए हारने पर दो बच्चियों की मां ने लगाई फांसी
मुरादाबाद। ऑनलाइन गेम लूडो में 50 हजार रुपए हारने पर शुक्रवार को बाजपुर में दो बच्चों की मां ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले उसने अपने पति को फोन कर गेम में हारने की जानकारी देते हुए कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती। पति के घर पहुंचने से पहले ही महिला जान दे चुकी थी। अगले महीने नवंबर में बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए उसने बिजनौर स्थित अपने मायके से 40 हजार रुपए मंगवाए थे।

पुलिस के अनुसार बाजपुर के वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी जीजीआईसी स्कूल के पास रहने वाली पल्लवी शर्मा (25 वर्ष) पत्नी अनुभव शर्मा ने शुक्रवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले उसने पति को फोन कर रोते हुए बताया कि वह आज फिर ऑनलाइन लूडो में 40 हजार रुपए हार गई है। इससे पहले भी वह करीब 10 हजार रुपए हार चुकी है। इसका पश्चाताप करने के लिए वह अब जीना नहीं चाहती, फिर उसने फोन काट दिया। इस पर पति तुरंत घर पहुंचा, लेकिन तब तक पल्लवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। परिजनों की सूचना पर इंस्पेक्टर नरेश चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फंदे से उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पल्लवी अपने पीछे ढाई साल और एक साल की दो पुत्रियां छोड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया है।

■ फांसी लगाने से पहले महिला ने पति को फोन कर बताया
■ बाजपुर के अनुभव से हुई थी बिजनौर की पल्लवी की शादी
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी पल्लवी: पल्लवी शर्मा पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। उसने करीब तीन महीने पहले ऑनलाइन लूडो खेलना शुरू किया था। नवंबर में बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए उसने बिजनौर यूपी स्थित अपने मायके से 40 हजार रुपए मंगवाए थे। बताया गया है कि वह शुक्रवार को लूडो में उक्त रुपए हार गई।

Leave a comment