newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थाना नूरपुर पुलिस ने वांछित 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कबूतर उड़ाने के विवाद में चल गए लाठी डंडे व धारदार हथियार

बिजनौर। थाना नूरपुर पुलिस ने मु. अ. संख्या 426/2024 धारा 191 (2) /191(3)/190/115(2)/117(2)/118(1)/109/125 बीएनएस में वांछित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 01 नवंबर 2024 को थाना नूरपुर जनपद बिजनौर पर तैनात उप निरीक्षक देवीप्रसाद गौतम ने थाना नूरपुर पर तहरीर दी कि ग्राम अस्करीपुर में एक पक्ष के 1. विजेन्द्र उर्फ छोटू, 2. जयवीर पुत्रगण बलकरन सिंह, 3. अंकित पुत्र रामकुँवर, 4. नरेश पुत्र सुखदेव सिंह नि०गण ग्राम अस्करीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर व दूसरे पक्ष के 1. नौशाद, 2. सद्दाम, 3. राजा पुत्र गण मो0 आलम, 4. सलमान पुत्र महबूब, 5. मो0 आलम पुत्र वनिया नि०गण अस्करीपुर थाना नूरपुर जनपद-बिजनौर के मध्य कबूतर उड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया था तथा लाठी डंडों व धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से एक दूसरे पर वार तथा मारपीट की गई। दोनों पक्षों की तरफ से कुछ लोग घायल हो गए थे। तहरीर के आधार पर थाना नूरपुर पर मु0अ0सं0 426/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/117(2)/118 (1)/109/125 बी0 एन० एस० पंजीकृत किया गया। थाना नूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों ग्राम अस्करीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर निवासी विजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र बलकरन सिंह उर्फ बलराम, अंकित पुत्र रामकुमार, नौशाद अली पुत्र मौ० आलम, सद्दाम उर्फ शादाब पुत्र मौ० आलम, राजा पुत्र मौ० आलम को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1. विजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र बलकरन सिंह उर्फ बलराम, 2. अंकित पुत्र रामकुमार, 3. नौशाद अली पुत्र मौ० आलम, 4. सद्दाम उर्फ शादाब पुत्र मौ० आलम तथा 5. राजा पुत्र मौ० आलम नि० ग्राम अस्करीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नूरपुर जनपद बिजनौर के उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक देवीप्रसाद गौतम, उप निरीक्षक सागर चौधरी, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अकुल तथा कांस्टेबल हरिओम शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment