सरसों एवं गेहूं की बुवाई से पूर्व खेतों में अवश्य करें जिप्सम का प्रयोग…
…जिला कृषि अधिकारी की कृषकों को सलाह
किसानों को गेहूं की उन्नत प्रजातियों के बीज का वितरण

बिजनौर। प्राची कृषि निवेश भंडार जलीलपुर और राजकीय कृषि निवेश भंडार जलीलपुरपर किसानों को गेहूं की उन्नत प्रजातियों के बीज का वितरण किया गया।सोमवार दिनांक 04 नवंबर 2024 को हुए कार्यक्रम में गेहूं की डीबीडब्ल्यू 303, डीबीडब्लू 187 प्रजातियों एवं जिप्सम का वितरण पोस मशीन के माध्यम से कृषकों के आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर किया गया। इस दौरान कृषकों को 50% अनुदान तत्काल उपलब्ध कराया गया। साथ ही कृषकों को नि:शुल्क सरसों की मिनी किटों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कृषकों को अवगत कराया कि सरसों एवं गेहूं की बुवाई से पूर्व खेतों में जिप्सम का प्रयोग अवश्य करें। इस से सरसों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा गेहूं की कतार विधि से बुवाई करें। साथ ही बुवाई के समय संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग किया जाए।

इस अवसर पर अलंकार लाम्बा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जलीलपुर, उमेश कुमार प्रभारी राजकीय कृषि निवेश भंडार जलीलपुर एवं क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित रहे।
Leave a comment