newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सुबह से दिन भर आसमान में छाया रहा कोहरा

हेड लाइट ऑन कर ही रोड पर निकले वाहन चालक

नई दिल्ली/बिजनौर। नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में मौसम ने करवट ले ली है। सूर्य देव के दर्शन दोपहर बीतते समय ही हो सके। सुबह से दिन भर आसमान में कोहरा छाया रहा। सुबह के समय वाहन चालक हेड लाइट ऑन कर ही रोड पर निकले। वहीं दिन भर लोग सड़कों पर स्वेटर व गर्म कपड़े पहने नजर आए।

पहले कभी दीपावली से पूर्व ही दशहरा तक लोग गर्म कपड़े पहनने लगते थे। कुछ वर्ष से देखने में आया कि लोग दीपावली तक भी गर्म कपड़े नहीं पहनते। इस बार दीपावली समाप्त होते ही गर्मी भी खत्म हो गई और मौसम में सुबह शाम की ठंड बढ़ गई।

दरअसल मंगलवार से मौसम में ठंडक दिखी और आज तो आसमान में दोपहर बाद तक कोहरा छाया रहा। सड़कों पर लोग स्वेटर, जैकिट पहने हुए नजर आए। कुछ लोगों ने तो टोपे भी ओढ़ रखी थी।

Posted in , , ,

Leave a comment