सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर पर पुलिस ने साझा की वस्तुस्थिति
“बिजनौर में 03 दिन में 07 हत्याओं से मचा हड़कंप” का मामला
तीन थाना क्षेत्रों की घटनाओं का हुआ खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
बिजनौर। सोशल मीडिया पर प्रसारित “बिजनौर में 03 दिन में 07 हत्याओं से मचा हड़कंप” के संबंध में पुलिस ने वस्तुस्थिति साझा की है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर “बिजनौर में 03 दिन में 7 हत्याओं से मचा हड़कंप” के संबंध में बिजनौर पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने अवगत कराया है कि उक्त खबर में थाना कोतवाली शहर, नगीना, रेहड़ व शिवाला कलां की घटना दर्शाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के कुशल निर्देशन में उपरोक्त थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं में से थाना कोतवाली शहर, रेहड़, शिवाला कलां की घटनाओं का खुलासा कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नगीना की घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गई हैं, जिनका शीघ्र अनावरण किया जाएगा। इनका विवरण निम्न है –

थाना शिवाला कलां – दिनांक 12.11.2024 को थाना शिवाला कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम युसुफा में दो पक्षों के मध्य कमेटी की किश्त जमा करने को लेकर विवाद व मारपीट हुई थी। इस घटना में 50 वर्षीय बुजुर्ग छुट्टन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में थाना शिवाला कलां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा 04 अभियुक्तगणों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रेहड़ – दिनांक 03.11.2024 को पति पत्नी में वैवाहिक मतभेद के कारण झगड़ा हुआ था। लड़की ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया था। मायके पक्ष द्वारा ससुरालीजनों के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान मायके पक्ष द्वारा पत्नी की ननद मीनू के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उपचार हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में तत्काल थाना रेहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 13.11.2024 को उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग में सुसंगत धाराओं की वृद्धि की गई है तथा 04 अभियुक्तगणों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली शहर – दिनांक 10/11.11.2024 की रात्रि में समय करीब 01.30 बजे पिता व पुत्र शराब के नशे में झगडा कर रहे थे, जिसमें पिता द्वारा अपने पुत्र को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान अस्पताल में पुत्र की मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
थाना कोतवाली शहर – दिनांक 10.11.2024 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अभियुक्त द्वारा मौ० मिर्दगान खस्सो में पति-पत्नी व बेटे की हत्या की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर 05 टीमों का गठन किया गया। दिनांक 13.11.2024 को उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना नगीना – दिनांक 13.11.2024 को थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुर-कोटरा मार्ग पर मिले एक व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया। डॉग स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये गए हैं। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कई टीमों का गठन किया गया है। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
Leave a comment