सीओ सिटी को सौंपी गई है मामले की जांच
सोशल मीडिया पर सिपाही की रील वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर
बिजनौर। पुलिस के एक सिपाही को वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया। एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली शहर बिजनौर की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विशाल मलिक ने पुलिस वर्दी में अपनी एक रील बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया।

दिनांक 14 नवंबर 2024 को वायरल इस रील में सिपाही विशाल मलिक हाथ में मोबाइल फोन लेकर स्टाइल में चहलकदमी करते साफ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सिपाही विशाल मलिक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के सुपुर्द की गई है।
Leave a comment