छात्रों ने डिवाइड एंड रुल बताते हुए किया आंदोलन जारी रखने का ऐलान
RO/ARO का एक्जाम स्थगित, अब एक दिन-एक शिफ्ट में ही होगी UPPSC प्री परीक्षा
प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आयोग ने UPPCS प्री और RO/ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने फैसला किया।

आयोग ने PCS परीक्षा एक दिन में आयोजित करवाने की मांग मान ली है। इसी के साथ RO/ARO परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। ऐसे में अब इसमें नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। यह दोनों परीक्षाएं 7-8 दिसम्बर और 22-23 दिसम्बर को होनी थी। अभी इसकी नई तारीखें नहीं घोषित की गई हैं। गिरफ्तार छात्रों को छोड़ा जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि पीसीएस की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में होगी।

प्रयागराज डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा, यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी। वहीं प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों ने इसे डिवाइड एंड रुल बताते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। मौके पर हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं.

Leave a comment