newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बच्चों और युवाओं ने स्नान करते समय खूब की मस्ती

जलेबी, समोसा से लेकर खूब बिके चाट पकौड़ी, चाऊमीन, डोसा, बर्गर

अलर्ट मोड पर रहे पुलिस प्रशासन, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी

लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

बिजनौर। विदुर कुटी गंज में भगीरथी के तट पर गंगा स्नान मेले में लाखों की संख्या में बच्चों, युवाओं, वृद्धों, महिलाओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।  बच्चों और युवाओं ने स्नान करते समय खूब मस्ती की। मेले में जलेबी, समोसा, मूंगफली, पेठा, चाट पकौड़ी, फल, चाऊमीन, डोसा, बर्गर, आइस्क्रीम आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अलावा जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे।

विदुर कुटी गंज गंगा स्नान मेले में लोग ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बुग्गी और बैल बुग्गी, बाइक व कार से पहुंचे। श्रद्धालुओं को धूल से परेशानी ना हो इसके लिए जिला पंचायत की ओर से रास्तों पर पानी का छिड़काव कराया गया। लोगों ने अपने पशुओं को भी गंगा में स्नान कराया। गंगा स्नान मेले में युवा कबड्डी तथा वॉलीबॉल का आनंद लिया। बच्चों ने झूलों में झूलकर खूब मस्ती की। महिलाओं ने भी मीना बाजार में अपनी पसंद का सामान खरीदा। काफी लोग अपने रिश्तेदारों से मिले तथा न्यौता देने पर उनके डेरों में पहुंचे। उनकी खातिरदारी मावे के लड्डू से हुई। सभी जगह खिचड़ी बना कर खाई और खिलाई गई। हर तरफ तम्बू ही तम्बू दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने जहां भी जगह मिली अपना डेरा डाल दिया।

सरकारी योजनाओं के स्टाल

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दवाई देने के लिए गंगा स्नान मेले में कैंप भी लगाए गए।

विदुर कुटी गंगा मेला का दृश्य

शो पीस बन कर रह गए मोबाइल फोन

श्रद्धालुओं के जन सैलाब के आगे मेला क्षेत्र में मोबाइल फोन शोपीस बनकर रह गए। मेले में एक दूसरे के फोन कम लग रहे थे। फोन लगते थे तो आवाज नहीं आ रही थी। मेले में लोगों ने अपनों से संपर्क साधने के लिए खोया पाया केंद्र आदि पर अनाउंसमेंट का प्रयोग किया। गंगा के बढ़े जलस्तर की लगातार निगरानी

गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और पानी का बहाव तेज होने पर सतर्कता बरती गई। जिला पंचायत ने गंगा स्नान के लिए बैरीकेडिंग लगाई। नाव के साथ गोताखोर पूरी तरह अलर्ट रहे। वॉच टावर से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पूरी तरह से नजर रखी गई।

गंगा के बढ़े जलस्तर की लगातार निगरानी

गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और पानी का बहाव तेज होने पर सतर्कता बरती गई। जिला पंचायत ने गंगा स्नान के लिए बैरीकेडिंग लगाई। नाव के साथ गोताखोर पूरी तरह अलर्ट रहे। वॉच टावर से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पूरी तरह से नजर रखी गई।

पुलिस मुस्तैद

अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी धर्म सिंह मार्छल द्वारा गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत रामगंगा नदी, भूतपुरी में मेले की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत लगे गंगा स्नान मेला स्थल का मेला कमेटी के साथ भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैराज पर भी जुटे श्रद्धालु

बिजनौर पौड़ी मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की, दीपदान किया और खिचड़ी का प्रशाद चखा। लोगों की आवाजाही से जाम लगा रहा।

Posted in , , ,

Leave a comment