मां और बहन ने उठाया ये खौफनाक कदम, अपने ही खेत में मिले दोनों के शव
बेटे ने तय शादी तोड़कर प्रेमिका को पहना दिया मंगलसूत्र
बेटे की हरकत से आहत मां ने बेटी समेत दे दी जान
बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर की एक महिला व उसकी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
थाना मंडावर क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी रामपाल सिंह की पत्नी ऊषा देवी (49 वर्ष) तथा पुत्री स्वाति रानी (21 वर्ष) के शव शनिवार सुबह घर के समीप उनके ही खेत में पड़े मिले। सूचना पर पहुंची मंडावर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बेटे को लानत दे रहे ग्रामीण
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गृह कलेश के चलते मां बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। रामपाल व ऊषा के बेटे गौरव की शादी तय होने के बाद सिर्फ जयमाल और फेरे की रस्म ही बाकी रह गई थी। इसके बावजूद उसने परिवार वालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। लोग उसे लानत देते हुए कह रहे हैं कि वह पहले ही मना कर देता तो ये हादसा न हुआ होता।

बताया गया कि बेटे की प्रेमिका से शादी करने से नाराज मां और बेटी ने मौत को गले लगा लिया। वहीं बेटा प्रेमिका को अपनी पत्नी बनकर चला गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

एएसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि रामपाल सिंह के पुत्र गौरव की शादी तय हो गई थी। इसके बावजूद परिवार की मर्जी के विरुद्ध जा कर उसने 13 तारीख को किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। प्रधान, रामपाल सिंह, ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले से क्षुब्ध होकर दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी। मौके पर सल्फास, गिलास और उल्टी पाई गई है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
Leave a comment