newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्टाफ संग जिले भर में पैदल गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी 

संभल में हुई हिंसक घटना के बाद अलर्ट मोड में है पुलिस

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी

बिजनौर। संभल में हुई हिंसक घटना के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर जनपद में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त के साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस अफसर हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर जिले भर में संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की पैदल गश्त की जा रही है। पुलिस संदिग्धों पर खास नजर रख रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में छतों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। एक तरफ जहां पुलिस के अफसर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं तो वहीं पुलिस आसामाजिक तत्वों पर भी निगाह रखे हुए है।

बिजनौर शहर में भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। शहर के कई चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने पुलिस टीम के साथ घनी आबादी क्षेत्र में पैदल गश्त की। शहर भर में ड्रोन उड़ाकर मकानों की छतों की गहनता से निगरानी कराई।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गए हैं। उद्देश्य ये है कि लोगों से संवाद बना रहे। ड्रोन से छतों की निगरानी के विषय में बताया कि ये एक टेक्निकल टूल है। कहीं घरों आदि की छतों पर ईंट पत्थर आदि दिखाई दिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह की कोई असामान्य जानकारी सामने आई तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

अपराध नियन्त्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी अफजलगढ द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत तथा क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा नहटौर में पैदल गश्त की गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। 

Posted in , , ,

Leave a comment