आगरा, संत रविदास नगर, कन्नौज, बरेली और बिजनौर के रहने वाले थे मृतक
नींद की झपकी और ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह
सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कालेज के पांच डॉक्टर्स की मौत
लखनऊ। कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच युवा डॉक्टर्स की मौत हो गई। हादसा कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। मृतक आगरा, संत रविदास नगर, कन्नौज, बरेली और बिजनौर के रहने वाले थे। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र उपचार के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टर एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी स्कार्पियो कार से आगरा जा रहे थे। इस दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दुर्घटनास्थल के हालात देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इस बीच आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच युवा डॉक्टर्स की मौत हो गई। उनकी स्कॉर्पियो कार एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गई, जहां तेजी से आते ट्रक से टकराकर उसके परखच्चे उड़ गए। पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है।

बताया गया है कि हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा में बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। करीब सौ की स्पीड में चल रही स्कार्पियो (UP80 HB0703) डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। तभी आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक (RJ09 CD3455) से स्कार्पियो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्कार्पियो में छह लोग सवार थे। इनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे और मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो बुरी तरह पिचक गई। पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायल को बाहर निकाला। सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया, एक गंभीर घायल को भर्ती किया गया है।
मृतकों के नाम
1- अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा। निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा।
2- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण। निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर।
3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल। निवासी तेरा मल मोतीपुर कन्नौज।
4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार। निवासी नवाबगंज, बरेली।
5- राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह (38 वर्ष) निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।
डॉ. जयवीर की हालत गंभीर होने से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सैफई मेडिकल कॉलेज से कर रहे थे पीजी
हादसे में मारे गए डा. अरुण कुमार के एक दोस्त ने बताया कि पांचों लोग उनके साथ सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। सभी लोग लखनऊ में डॉक्टर चेतन की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह चार बजे हादसे की जानकारी मिली। अंतिम कॉल हमारे पास सुबह 2:30 बजे आया था कि हम लोग आने वाले हैं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंटस और जूनियर डाक्टर मौके पर पहुंच गए।
Leave a comment