स्पीड रडार से ओवर स्पीड में चलने वाले 315 वाहनों के चालान
बिजनौर यातायात पुलिस की अभूतपूर्व कार्यवाही
यातायात निदेशालय द्वारा चलाया गया यातायात माह नवम्बर-2024
14112 वाहनों का चालान कर वसूला 1832600/-रुपए का शमन शुल्क
बिजनौर। यातायात निदेशालय द्वारा मनाए गए यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद बिजनौर की यातायात पुलिस द्वारा अभूतपूर्व कार्यवाही की गई।
यातायात निदेशालय द्वारा चलाए गए यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर अभिषेक झा के निर्देशानुसार जनपद में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की गई। इस क्रम में यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरुक किया गया।

माह नवम्बर 2024 में नागरिक पुलिस/यातायात पुलिस जनपद बिजनौर द्वारा वाहन चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 14112 वाहनों के चालान किये गए, जिसमें 1832600/-रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। इसमें यातायात पुलिस द्वारा 11410 वाहनों के चालान किए गए एवं 1351700/-रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही अनाधिकृत रुप चल रहे डग्गामार वाहन / दुपहिया वाहनों को जुगाड़ वाहन बनाकर माल ढोने वाले एवं अन्य 52 वाहनों को सीज किया गया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में ओवर स्पीड में चलने वाले 315 वाहनों के स्पीड रडार लगाकर चालान किये गए, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े पाए गए 70 ट्रक, 75 डग्गामार वाहन व क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले के 108 वाहनों के चालान किए गए। इसी दौरान 125 ओवर लोड ट्रक / ट्रैक्टरों के भी चालान किए गए। पुलिस द्वारा एवं कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली पर 2608 रिफ्लेक्टर टैप लगाए गए। यातायात माह के समापन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई, क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा बिजनौर शहर के शक्ति चौराहे व सैन्ट मैरी चौराहे पर आमजन मानस को यातायात के नियमों से जागरुक करते हुए हेलमेट बांटे गए।

इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई द्वारा थाना हल्दौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा आदि व थाने पर प्रचलित अभिलेखों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे।

Leave a comment