newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मध्य प्रदेश निवासी थे युवा आईपीएस हर्षवर्धन

पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

बेंगलुरु, (एजेंसी)। कर्नाटक में पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के निवासी युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जिला हासन जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। सिर में गंभीर चोट के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय हर्षवर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी मध्य प्रदेश के निवासी थे। यह दुर्घटना तब हुई जब पुलिस वाहन का टायर फट गया और चालक ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया। हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं।

सीएम सिद्धारमैया ने हादसे पर जताया दु:ख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने X पर लिखा, “हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसे में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दु:ख हुआ। यह बहुत दु:खद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Posted in , , ,

Leave a comment