newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महोत्सव में पद्मश्री अनूप जलोटा का कार्यक्रम होगा विशेष 

गौरैया संस्कृति संस्थान का तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव 5 दिसंबर से

~गीताजंली सिंह

लखनऊ। “गौरैया संस्कृति महोत्सव” का आयोजन 05, 06 और 07 दिसंबर 2024 को “संगीत नाटक अकादमी” में किया जाएगा।

राजधानी लखनऊ के यू.पी. प्रेस क्लब में गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा “गौरैया संस्कृति महोत्सव” के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की संरक्षक रंजना मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के लिए विशेष रूप से काम करती रही है। इसी कड़ी में आगामी 05, 06 और 07 दिसंबर 2024 को “संगीत नाटक अकादमी” में भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में पद्मश्री अनूप जलोटा, सर्वेश अस्थाना, आलोक पांडे, अमित दीक्षित एवं अन्य प्रख्यात गायक कलाकार व सूफी बैंड महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

महोत्सव का उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर और अपनी परंपराओं को संजोकर रखने के लिए हम सब वचनबद्ध हों और अपनी सांस्कृतिक परंपराओं और विधाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

महोत्सव में शिल्प कला और हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल भी हैं। साथ साथ महाकुंभ की भी तैयारियों को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा।

प्रेस वार्ता के अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक संजय दुबे एवं गगन शर्मा, संरक्षक कुमार केशव, आभा शुक्ला, राखी अग्रवाल, अल्सिफा ताहिर, मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment