बहुचर्चित औषधि अनुवेशक भगीरथ सिंह का जनपद संभल के लिये तबादला
जांच करने वाली इंस्पेक्टर के खिलाफ भी बैठी जांच
औषधि विक्रेताओं ने ली राहत की सांस
बिजनौर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के बहुचर्चित औषधि अनुवेशक भगीरथ सिंह का जनपद संभल के लिये तबादला कर दिया गया है। उनके विरुद्ध अनेक शिकायतों के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग 2 की विशेष सचिव रेखा एस चौहान ने उनके स्थानान्तरण का आदेश जारी किया। विभाग में भगीरथ सिंह की तूती बोलती थी। उनके बिना विभाग में पत्ता भी नहीं हिल सकता था।

बताया गया है कि भगीरथ सिंह के विरुद्ध औषधि विक्रेताओं के शोषण, आय से अधिक सम्पत्ति तथा भ्रष्टाचार संबंधी अनेक शिकायतें थीं। इसके बावजूद वह पिछले 15 वर्षों से बिजनौर में ही कार्यरत थे। औषधि विक्रेता भी काफी परेशान थे। जिला कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार द्वारा मण्डलायुक्त मुरादाबाद से भगीरथ सिंह के विरुद्ध अत्यधिक भ्रष्टाचार करने, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने एवं मेडिकल स्टोर वालों को धमकाने की शिकायत की गई थी। पूर्व में हुई जांच में भगीरथ सिंह के पास आय से अधिक सम्पत्ति पाई गई, जिस पर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली शहर बिजनौर में 4 अक्टूबर 2023 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच श्रीमती रश्मि सिंह पुलिस इंस्पेक्टर मुरादाबाद द्वारा की जा रही है, जो कि अभी तक लम्बित है। इस संबंध में सुबोध कुमार द्वारा की गई शिकायत पर मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार विरोधी संगठन मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद को इंस्पेक्टर रश्मि सिंह के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने अपने निर्देशों में कहा कि भगीरथ सिंह के प्रकरण को अनावश्यक अत्यधिक समय तक लम्बित रखने से इंस्पेक्टर रश्मि सिंह की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। कुल मिलाकर भगीरथ सिंह के तबादले से औषधि विक्रेताओं ने राहत की सांस ली है।
Leave a comment