बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का अनशन शुरू
शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में लिया शिक्षक संघ ने निर्णय
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही निरस्त न हुई तो तेज होगा आंदोलन : भूपेंद्र
अनशन के पहले दिन अटेवा व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने दिया समर्थन
बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा है कि ब्लॉक अध्यक्ष गौरव यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई निरस्त नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। अनशन के पहले दिन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ व अटेवा ने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक किरतपुर इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष गौरव कुमार का प्रशासनिक स्थानांतरण करने के विरोध में संघ ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को कार्रवाई निरस्त करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद कई राउंड की वार्ता के बाद भी कार्रवाई निरस्त नहीं की गई। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, जिला मंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में शिक्षक विद्यालय के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तथा अनशन पर बैठ गए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जिले में शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय में आएदिन भ्रष्टाचार की घटनाएं घट रही हैं।शिक्षकों के उत्पीड़न के बजाय बीएसए अपने कार्यालय के भ्रष्टाचार पर काबू पाने में भी विफल हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई निरस्त नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश से जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने पहुंचकर शिक्षकों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की। साथ ही अटेवा के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार राजपूत ने भी शिक्षकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की है।
अनशन के पहले दिन शिक्षक गौरव कुमार, कुलदीप कुमार, अश्वनी कुमार, अंशु कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार, अनीस अहमद को संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, अटेवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास ने माला पहनाकर बैठाया। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, अटेवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, सुहेल अख्तर बेग, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कुमार चौहान, अरविंद चौधरी, गर्वित चौधरी, गुलशन सिंह, अमरदीप सिंह, कुलदीप चौधरी, नवनीत चौहान, अमित चौहान, अल्फिया जावेद, नजमा खातून, हेमंत रानी, निर्देश कुमारी, तरन्नुम जहां, मोहम्मद जावेद, रेहान अली, धर्म सिंह, रणजीत सिंह, संजय कुमार, गौरव चौधरी, कुड़वा सिंह, गरिमा त्यागी, तरन्नुम जहां, मोहिनी, अनीता रानी, गीता रानी, कहकशा परवीन, स्वीटी चौधरी, अनुराधा, नैना, शाहिद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Leave a comment