newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जांच को लिए गए 57 बीजों के नमूने

प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर दो विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

107 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर आकस्मिक छापेमारी

बिजनौर। जिले में 107 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान जांच को 57 बीजों के नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया और चार अलग-अलग तहसीलों चान्दपुर, बिजनौर, नगीना और नजीबाबाद के उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में की गई। वहीं प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर दो विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश के  अनुपालन में जिले में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर आकस्मिक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया और उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में चार अलग-अलग तहसीलों चान्दपुर, बिजनौर, नगीना और नजीबाबाद में की गई।

इस छापेमारी के दौरान कुल 107 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जांच को 57 बीजों के नमूने लिए गए। इसके अलावा धीवरपुरा स्थित मैसर्स ओम एंटरप्राइजेज और दत्तियाना स्थित मैसर्स ऋषभ राजपूत एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर इन दोनों विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को अनिवार्य रूप से कैश मेमो प्रदान करें, अपने रिकॉर्ड पूर्ण रखें, और केवल गुणवत्तायुक्त बीज ही निर्धारित दरों पर बेचें। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगामी निरीक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर बीज अधिनियम-1966, बीज नियंत्रण आदेश-1971, और आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में विभिन्न अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें उपजिलाधिकारी और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाली।

Posted in , ,

Leave a comment