घोर वित्तीय अनियमितताओं की सीडीओ से शिकायत
ब्लॉक हल्दौर की ग्राम पंचायत तुल्ला का नवादा का मामला
ग्राम प्रधान, प्रधान पति और सचिव ने हड़प ली लाखों की रकम !
बिजनौर। ब्लॉक हल्दौर की ग्राम पंचायत तुल्ला का नवादा में ग्राम प्रधान, प्रधान पति और तत्कालीन सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा कथित तौर पर बरती गई घोर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की गई है। गांव के दर्जनों लोगों ने शिकायती पत्र देकर जांच की मांग उठाई गई है।

सीडीओ से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान सोनम देवी, उनके पति मुन्नू सिंह व सेक्रेट्री ने ग्राम पंचायत नवादा में तमाम घोर वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दे कर ग्राम पंचायत को लाखों रुपया का गबन कर चूना लगा दिया है।
शिकायत करने वालों में जगत सिंह, परविंदर सिंह, सोमेंद्र, महिपाल सिंह, अमित सिंह, स्वयं, विपिन कुमार, संदीप कुमार, सुनील और वीर सिंह शामिल हैं।
Leave a comment