newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इवेंट्स के बहाने मुंबई से बुलाया दिल्ली और ले गए मेरठ

मेरठ व मुजफ्फरनगर में की लगभग 2 लाख रुपए खरीदारी व कैश ट्रान्सफर

फिल्म अभिनेता को बंधक बनाकर हड़पे लाखों रुपए

बिजनौर। फिल्म अभिनेता को बंधक बनाकर लाखों रुपए की रकम हड़प ली गई। अपहर्ताओं के चंगुल से किसी प्रकार से बच निकले पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मुश्ताक मौहम्मद खान एक सिने अभिनेता हैं। उनके द्वारा विभिन्न फिल्मों में अभिनय किया गया है। दिनांक 15.10.2024 को जनपद मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति द्वारा मुश्ताक मौहम्मद खान को वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने हेतु इवेन्टस के संबंध में फोन पर वार्ता की गई तथा इवेन्टस के लिये राहुल सैनी ने पैसे दिये व दिनांक 20.11.2024 को मुबंई से दिल्ली के लिये एक फ्लाइट टिकट बुक कराया। दिनांक 20.11.2024 को मुश्ताक मौहम्मद खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गई कैब से रिसीव किया गया, जो उनको मेरठ लेकर आने वाली थी। कैब में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रोककर मुश्ताक मौहम्मद खान को एक अन्य गाड़ी में यह कहकर बैठाया गया कि यह गाड़ी मेरठ जायेगी। इस गाड़ी को पुरानी गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था। ड्राइवर ने गाड़ी को कुछ दूर चलाने के बाद रोककर, उसमें 02 अन्य व्यक्तियों को सवार कर लिया। मुश्ताक मौहम्मद खान द्वारा आपत्ति करने पर उन लोगों द्वारा मुश्ताक मौहम्मद खान पर बल प्रयोग करके अपने कब्जे में ले लिया तथा एक अज्ञात घर में ले गए और मुश्ताक मौहम्मद खान से पैसों की मांग करने लगे। इसके पश्चात उनका मोबाइल लेकर एकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर लिये। सुबह मौका पाकर मुश्ताक मौहम्मद खान वहां से भाग निकले। बताया गया है कि अपहर्ताओं के चंगुल से निकल कर भागते समय उन्होंने रास्ते में एक मस्जिद देखी। इस संबंध में मुश्ताक मौहम्मद खान के इवेन्ट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 1138/24 धारा 140(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

कई टीम गठित, तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं। यथाशीघ्र  संपूर्ण घटना का अनावरण किया जाएगा। अब तक की जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने उनका मोबाइल लेकर उससे मेरठ व मुजफ्फरनगर में खरीदारी की व कुछ कैश वि‌ड्रॉल किया। उनसे कुल लगभग 2 लाख रुपए खरीदारी व कैश ट्रान्सफर के माध्यम से लिए गए।

Posted in , , ,

Leave a comment