newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोटी मलाई खाने वाले एक थाना प्रभारी को फिर से मिला चार्ज!

पुलिस लाइन में फिर भी रह गए तेज़ तर्रार थ्री स्टार

कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सात थानाध्यक्ष इधर से उधर

बिजनौर। पुलिस कप्तान ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए देर रात सात थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया है। उधर सूत्रों का कहना है कि काफी समय से थाने पर कुंडली मार कर बैठ बहुत मोटी मलाई खाने वाले एक थाना प्रभारी को फिर से चार्ज मिल गया है? वहीं काफी समय से पुलिस लाइन में पड़े तेज़ तर्रार थ्री स्टार कोतवाल को इस बार भी मौका नहीं मिल सका!

पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने शुक्रवार देर रात सात थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। वहीं काफ़ी दिनों से पुलिस लाइन में तैनात एक थ्री स्टार के अलावा कई दरोगाओं को इस बार भी मौका नहीं मिल सका। इसके विपरीत सालों साल चार्ज पर रह कर बहुत मोटी मलाई खाने वाले एक महाशय को फिर से चार्ज मिल गया? पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार कोतवाली देहात से धामपुर, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह धामपुर से कोतवाली देहात, इंस्पेक्टर राकेश कुमार नांगल से किरतपुर, इंस्पेक्टर जयभगवान सिंह किरतपुर से नजीबाबाद, इंस्पेक्टर शैलेन्द्रपाल सिंह चौहान मंडावली से हल्दौर भेजे गए हैं।

इनके अलावा सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को नजीबाबाद से नांगल और सब इंस्पेक्टर रामप्रताप सिंह को हल्दौर से हटाकर मंडावली थाने का चार्ज दिया है। पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने सभी को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी फरियादियों की फरियाद को अच्छे से सुने और उसका त्वरित निस्तारण करें। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी‌।

Posted in , ,

Leave a comment