newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चार दिन में दो बार झेला हार्ट अटैक का दंश

डॉक्टर्स ने तत्काल मोर्चा सम्भाल कर बचाया

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष गुप्ता ने मौत को दिया गच्चा

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष गुप्ता को जिंदगी ने मौत के हाथों से झपट लिया। चार दिन में उन्हें दो बार हार्ट अटैक पड़ा। तत्काल समुचित चिकित्सा सुविधा मिलने के कारण वे आज खतरे से बाहर निकल आए हैं। newsdaily24 परिवार उनकी दीर्घायु की कामना करता है।

डॉ. सुभाष गुप्ता ने अमर उजाला, एनडीटीवी, सहारा समय, जी न्यूज में न्यूज एडिटर, ब्यूरो चीफ, स्टेट हैड आदि के रूप में कार्य करके अपनी पहचान बनाई। डॉ. सुभाष गुप्ता पिछले 13 साल से देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व जन संचार के प्रोफेसर के रूप में सेवारत हैं। वे लगातार स्वतंत्र पत्रकार के रूप में लिखते रहे हैं। बरेली, मेरठ, आगरा में पत्रकारिता कर चुके डॉ. सुभाष गुप्ता ने देहरादून में दो दशक पत्रकार के रूप में धाक जमाई।
शनिवार की सुबह उन्हें पहला हार्ट अटैक पड़ा। उन्होंने इसे एसिडिटी के कारण सीने में होने वाला दर्द समझा, लेकिन उस समय ठंड होने के बावजूद काफी पसीना आने की बात उनकी बेचैनी बढ़ा रही थी। रविवार और सोमवार इसी ऊहापोह में गुज़रे कि वो वाकई एसिडिटी ही थी या हार्ट अटैक… मंगलवार को वे ग्राफिक एरा अस्पताल के एक्सपर्ट डॉ. राज प्रताप सिंह से बात करके उन्हें दिखाने पहुंचे। वहीं उन्हें दूसरा अटैक पड़ा। टोपाई टेस्ट, ईसीजी और ईको की रिपोर्ट से पता चला कि मामला ज्यादा गंभीर है।
सुभाष गुप्ता का समय जरूर खराब था, लेकिन कुदरत के निज़ाम ने उन्हें सही जगह पहुंचा दिया था। लिहाजा दूसरे अटैक के बाद वे सुरक्षित हैं। डॉक्टर्स ने तत्काल मोर्चा सम्भाल लिया और स्टंट डाल कर उन्हें बचा लिया। newsdaily24 परिवार उनकी दीर्घायु की कामना करता है।

Posted in , , ,

Leave a comment