newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कानून-व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए 04 इंस्पेक्टर और 12 SI के तबादले

बिजनौर। पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने सोमवार देर रात्रि  16 निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले कर जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर करने का काम किया है।

जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सोमवार देर रात्रि 04 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षक के तबादले कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र गंगवार को पुलिस लाइन से निरी. अपराध थाना नहटौर, योगेंद्र सिंह पुलिस लाइन से निरी. अपराध थाना नजीबाबाद, पुष्पा देवी पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस, निरी. सुनील कुमार सेल प्रभारी आईजीआरएस से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल भेजा गया है।

इनके अलावा उ.नि. दीपक कुमार को पुलिस लाइन से थाना नगीना देहात, उ.नि. महेन्द्र सिंह नागर को पुलिस लाइन से थाना हीमपुर, उ. नि. गोपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना धामपुर, उ. नि. ललित मोहन शर्मा पुलिस लाइन से थाना बढ़ापुर, उ. नि. राजीव कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रानी बाग धामपुर, उ.नि. राजेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना स्योहारा, उ. नि. प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से थाना स्योहारा,उ. नि  विनोद कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी मानवाधिकार सेल, उ. नि. रोबिन सिंह को थाना किरतपुर, उ.नि. शौकत अली को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बेगा वाला कोतवाली शहर की कमान सौंपी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment