newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बदमाश के पैर में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली दरोगा की जान

मेरठ और बिजनौर पुलिस ने घोषित किया था 25-25 हजार रुपए इनाम

फिल्म अभिनेता का अपहर्ता इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share

बिजनौर। फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के अपहरण कांड में फरार इनामी आकाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी जबकि बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से एक दरोगा की जान बाल बाल बची। मेरठ और बिजनौर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान

फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के अपहरण का मुकदमा उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 09 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली शहर पर दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच आरोपियों सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैबी, अजीम, शशांक कुमार व शिवा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अर्जुन कर्णवाल रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। इस मामले में इनामी अभियुक्त आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौहल्ला चाहशीरी नई बस्ती बिजनौर फरार चल रहा था।

थाना शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर उदयप्रताप आकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात्रि मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल के नीचे उक्त बदमाश को घेर लिया। इस पर उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। एक गोली उ.नि. अवनीत मान की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आकाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में उसे दबोच कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

मेरठ में एक, बिजनौर में दो मुकदमे

गिरफ्तार बदमाश आकाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस व 10,200 रुपए की नगदी बरामद की गई। शहर कोतवाल के अनुसार आकाश पर मेरठ में एक और कोतवाली शहर में दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक उदयप्रताप के साथ उ.नि. अवनीत मान, उ.नि. शौकत अली, उ.नि. तेजवीर सिंह, हे.का. विपिन, हे.का. अमित कुमार, का. संदीप, का. विशाल व का. दीपक जावला शामिल रहे। वहीं एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम को शाबाशी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक, नगर संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर अभिषेक झा द्वारा उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं जनपद मेरठ पुलिस द्वारा भी 25,000/- रुपए का इनाम घोषित था। अपहरण की घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम लगातार प्रयासरत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :- आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौहल्ला चाहशीरी नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

बरामदगी :-
1-10200/- रुपए नगद
2- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।

आपराधिक इतिहास :-
1- मु.अ.सं. 244/24 धारा 138/140 (2)/3(5)/308(2)/308(5) बीएनएस थाना लालकुर्ती मेरठ, 2- मु.अ.सं. 1138/24 धारा 140 (2)/317 (3) बीएनएस थाना कोतवाली शहर बिजनौर, 3- मु.अ.सं. 1157/24 धारा 109 (1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली शहर बिजनौर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. निरीक्षक उदयप्रताप थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
2. उ. नि. अवनीत मान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
3. उ. नि. शौकत अली थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
4. उ. नि. तेजवीर सिंह थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
5. हे. का. विपिन थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
6. हे. का. अमित कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
7. का. संदीप थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
8. का. विशाल सर्विलांस सेल जनपद बिजनौर।
9. का. दीपक जावला सर्विलांस सेल जनपद बिजनौर।

Posted in , , ,

Leave a comment