डीपीसी की बैठक में निर्णय, 1992 बैच के दीपेश जुनेजा बनेंगे डीजी
इनके साथ ही आठ एडीजी भी बन जाएंगे डीजी
विभागीय जांच के चलते पदोन्नति की सूची से हटाए गए कई अफसरों के नाम
नए साल में 70 से अधिक आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति
लखनऊ। नए वर्ष में 70 से अधिक आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति होने वाली है। वर्ष 1992 बैच के आइपीएस एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को पदोन्नत कर डीजी के पद पर बैठाया जाएगा। हालांकि विभागीय जांच के चलते कई अफसरों के नाम पदोन्नति की सूची से हटा दिए गए हैं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इसी के साथ वर्ष 1992 बैच के आइपीएस एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सबसे पहले डीजी के पद पर पदोन्नत किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। डीजी सीबीसीआइडी एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद दीपेश जुनेजा को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं वरिष्ठता क्रम के अनुसार गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, लखनऊ के आइजी प्रशांत कुमार और एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी एडीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इनके अलावा 2007 बैच के जिन अफसरों को आइजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा उनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रवि शंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह व गीता सिंह तथा बाबू राम के नाम शामिल हैं।
आठ एडीजी हो जाएंगे सेवानिवृत्त
नए वर्ष पर आठ एडीजी को भी डीजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। दरअसल अविनाश चंद्रा, प्रशांत कुमार, पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, बीके मौर्या, संजय एम तरडे, तिलोत्तमा वर्मा और अभय कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद इनके स्थान पर वरिष्ठता के क्रम में अधिकारियों को डीजी बनाया जाएगा।
ये आईजी बनेंगे डीआइजी
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार डीआइजी के पद पर पदोन्नत होने वाले अफसरों में शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, राम बदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश सक्सेना, डा. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चंद्र शाक्य के नाम शामिल हैं। विभागीय जांच के चलते कई अफसरों के नाम पदोन्नति की सूची से हटा दिए गए हैं।
साधारण और आसान तरीके से सीखें पेंटिंग, क्रिएटिव आर्ट
https://youtube.com/shorts/4pPUK-EHq1Y?si=K2NwzMkbmkpFmL4r
Leave a comment