newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

संपत्ति के लिए रिश्तों का खून बहाने का एक बड़ा मामला

दुल्हन पसन्द करने आए छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

बिजनौर। संपत्ति के लिए रिश्तों का खून बहाने का मामला सामने आया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ में बड़े भाई ने मकान के लिए अपने ही छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कुछ देर के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ में विनेश सैनी पुत्र रामकुमार सैनी और उसके छोटे भाई मोहित सैनी (24 वर्ष) के बीच नए मकान को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी बात को लेकर रविवार देर रात दोनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया है कि विनेश ने अपने छोटे भाई मोहित पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने नूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्यारोपी विनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में नौकरी करने वाला मोहित सोमवार को अपने विवाह के लिए लड़की देखने  को छुट्टी लेकर घर आया था। रविवार रात साढ़े नौ बजे मोहित ने अपना खाना बनाने के लिये बड़े भाई विनेश से सिलेंडर मांगा। इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि विनेश ने रसोई में रखा चाकू छोटे भाई मोहित के पेट में घोप दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मकान को बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोहित व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। मोहित के बड़े दिव्यांग भाई पिंटू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया तथा पंचनामा कर शव को बिजनौर भेज दिया।

"घटना रविवार रात 9 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया है कि नए बनाए गए मकान को लेकर भाई से उसका विवाद चल रहा था। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।" ~ राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बिजनौर।

वहीं, पिंटू का कहना है कि मकान निर्माण को लेकर काफी दिनों से मतभेद चल रहा था। सोमवार को मोहित को अपनी शादी के लिए लड़की देखने जाना था, लेकिन रविवार रात यह अनहोनी घटना घट गई।

Posted in , , ,

Leave a comment