समाज के बच्चों को एजुकेशन किट वितरित
भुइयार समाज के उत्थान को उच्च शिक्षा जरूरी : राजेंद्र कुमार
साधारण,आसान पेंटिंग/एक्रेलिक पेंटिंग का तरीका
बिजनौर। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सतत प्रयास करने की सीख दी। सोसायटी की ओर से बच्चों को एजुकेशन किट वितरित की गई। सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने समाज के उत्थान को उच्च शिक्षा को जरूरी बताया।

ग्राम सुमालखेड़ी में भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना जरूरी है। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सोसायटी के महामंत्री केशव शरण ने कहा कि सोसायटी द्वारा गांव-गांव जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिक्षा के माध्यम से ही समझ में राष्ट्र का नवनिर्माण किया जा सकता है। उन्होंने
कहा कि शिक्षा से ही किसी समाज की तरक्की संभव है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भले ही अपने घर में किसी तरह की तंगी का सामना करें, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे जरूर बढ़ाएं।

बच्चों से प्रेम करें लेकिन कड़ी निगरानी भी रखें
कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने कहा कि बच्चे माता-पिता की पूंजी हैं। उनसे प्रेम करें लेकिन कड़ी निगरानी भी रखें कि कहीं बच्चे किसी बुरी आदत का शिकार तो नहीं हो रहे। कामेंद्र सिंह ने कहा कि बुरे तत्व बच्चों को बुराई की तरफ खींचते हैं। इसलिए अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहें। इस मौके पर गांव के अन्य छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त बीएससी नर्सिंग में 20वीं रैंक हासिल कर एम्स में प्रवेश लेने वाली छात्रा आकांक्षा और गांव की बुजुर्ग महिला चंद्रो देवी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उमेश कुमार, राहुल कुमार, हरिप्रकाश, संदीप कुमार, गिरिराज सिंह, मनोज कुमार, टीकम सिंह, पंकज कुमार और सुनील कुमार आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता जगराम सिंह ने तथा संचालन समिति के महामंत्री केशव शरण ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शौपाल सिंह, मेघराज सिंह, रामेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, पीतम सिंह, पुष्पा, बबीता आदि मौजूद रहे।
Leave a comment