थाना कोतवाली शहर पुलिस को मिली सफलता
चोरी की दो बाइक समेत तीन गिरफ्तार
साधारण और आसान पेंटिंग/एक्रेलिक पेंटिंग सीखने का तरीका…
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 03 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली शहर पर तहरीर देकर जकीउद्दीन पुत्र रशीद उद्दीन निवासी स्थानीय मौ० काजीपाड़ा ने अवगत कराया कि दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शाम के समय चर्च के बाहर से अज्ञात चोरों उसकी मोटरसाइकिल ग्लैमर नं० UP20AH3753 चोरी कर ली। इस सम्बंध में थाना कोतवाली शहर पर मु.अ.सं. 3/25 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को चोरी की मोटर साईकिल ग्लैमर नं0 UP20AH3753 सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे UP20BX7053 भी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
- नीरज पुत्र अशोक निवासी ग्राम गुजरपुरा जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
- हरिश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गुजरपुर जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
- संजीत पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम गुजरपुर जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

ये हुई बरामदगी –
चोरी की मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर नं0 UP20AH3753
मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे UP20BX7053 (सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)
गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर की पुलिस टीम –
1. उ. नि. सुरेशपाल सिंह
2. हे. कां. अमित कुमार
- कां. मोहित कुमार
- कां. दीपक कुमार
- कां. अरुण कुमार
- कां. अक्षय कुमार
- कां. संदीप कुमार
- कां. गौरव कुमार
Leave a comment