newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग के लिए कुल 102 मोर्चे: डीजीपी

अचूक सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करने को जबरदस्त व्यवस्था

प्रयागराज के समीपवर्ती जिलों में ऑपरेशन चक्रव्यूह की अभेद्य सुरक्षा: प्रशांत कुमा

newsdaily24

लखनऊ। प्रयागराज के समीपवर्ती जनपदों में ऑपरेशन चक्रव्यूह की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 मार्गो तथा उन मार्गों में पड़ने वाले जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों को मिलाकर प्रयागराज के चारों तरफ अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 07 सड़क मार्गों तथा उन मार्गों पर पड़ने वाले 08 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किए जाने के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। मार्गों पर अचूक सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु कुल 1026 पुलिसकर्मियों (इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी एवं 76 महिला आरक्षी शामिल है) एवं 113 होमगार्ड / पीआरडी के जवान तथा 11 कम्पनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CAPF) एवं 15 कम्पनी पीएसी को नियुक्त किया गया है. जल मार्ग की निगरानी हेतु 01 कम्पनी 02 प्लाटून पीएसी लगाई गई है।

इसके अतिरिक्त कुल 10 वज्र वाहन, 15 ड्रोन, 20 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) एवं 05 बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDDS) द्वारा 24 घण्टे इन मार्गों एवं यहां से प्रयागराज में प्रवेश करने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृत संकल्पित है।

Posted in , , ,

Leave a comment