UP पुलिस की पॉडकास्ट श्रृंखला “Beyond the badge”
पुलिस के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट उपलब्ध
सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) उ०प्र० का अधिवेशन
तीन सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह
सेवाकाल में विभिन्न चुनौतियों का कैसे सामना करते हैं पुलिस अधिकारी
लखनऊ। अपने सेवाकाल में पुलिस अधिकारी विभिन्न चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं? यह सवाल सभी के मन में कौंधता तो होगा! कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाकर कैसे आमजन की सेवा व सुरक्षा की जाती है? साथ ही व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के मध्य कैसे संतुलन स्थापित किया जाता है? ये सवाल भी कौतूहल के विषय हैं। इन्हीं सवालों के जवाब देने को उ०प्र० पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट श्रृंखला की शुरूआत की गई है। यह जानकारी प्रदेश के पुलिस मुखिया प्रशांत कुमार ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) के अधिवेशन में दी।

राजधानी के सप्रू मार्ग स्थित पुलिस आफिसर्स मेस सभागार में सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) का अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र के तीन सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों श्री विजय शंकर माथुर (पूर्व पुलिस महानिदेशक उ०प्र०), जीबीएस सिद्धू (पुलिस महानिदेशक) एवं श्री केएन राय (पुलिस उपमहानिरीक्षक) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० प्रशान्त कुमार ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनके 85 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं।

अपने उद्बोधन में डीजीपी ने कहा कि उ०प्र० पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। इस एपिसोड में सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण को पॉडकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।

इस पॉडकास्ट को उ०प्र० पुलिस के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखा जा सकता है। एक पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने सेवाकाल में विभिन्न चुनौतियों का कैसे सामना किया जाता हैं, कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाकर कैसे आमजन की सेवा व सुरक्षा की जाती है तथा व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के मध्य कैसे संतुलन स्थापित किया जाता है, यह बताने के लिए उक्त पॉडकास्ट अत्यंत उपयोगी माध्यम साबित होगा। यह पहल उ०प्र० पुलिस और आमजन के बीच में आपसी विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, “सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) उ०प्र० के अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave a comment